3 साल की बच्ची का उत्पीड़न : आरोपी नाबालिग

28

चंद्रपुर : जिले में नाबालिग़ बालिकाओं पर अत्याचार के कई मामले सामने आए थे जिससे लोगों में आक्रोश था और स्थानिक लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे। उसी कड़ी में चंद्रपुर शहर से सटे पडोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक अलग की मामला सामने आया है। जिस में 3 वर्षीय बालिका पर 13 वर्षीय बालक ने अत्याचार किया है। पडोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत घुग्घुस पडोली मार्ग के चिंचाळा ग्राम के पास एक ईट भट्टे पर कामगार अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बालिका के साथ झोपडी में रहता था। बालिका को झोपडी में सुलाकर ईट बनाने के लिए कामगार अपनी पत्नी के साथ गया था। बच्ची को अकेला देख कर फायदा उठाकर 13 वर्षीय बालक ने बालिका पर अत्याचार किया। बच्ची के रोने की आवाज सुन कर माता पिता ने झोपडी में जाने पर 13 बालक को पकडा है। माता पिता ने मामले की शिकायत पडोली पुलिस स्टेशन में देने पर पुलिस ने आरोपी बालक के विरोध में धारा 376 (अ) और पोक्सो तहत मामला दर्ज किया है। और बालक को बाल- सुधारग्रह भेजा दिया गया है। मामले की जांच एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पडोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक द्वारा की जा रही है।