चंद्रपुर : दिनांक 17/09/2025 को पुलिस स्टेशन घुग्गुस, तालुका चंद्रपुर को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर गु.र. क्रमांक 368/2024, धारा 305 (ए), 331 (4) भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत आरोपी मोहम्मद सरफरोज सागीर शाह 24 रा. रैयतवारी कॉलेरी आमटे ले आउट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
मोहम्मद सरफरोज सागीर शाह से पूछताछ के बाद घुग्घुस के साथ रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 2 विधिसंघर्ष बालक के साथ चोरी की बात पांचों के सामने कबूली की है। इस में आरोपीयों के पास से चोरी गए सोने, चांदी अपराध में प्रयोग मोपेड एक्टिवा के साथ कुल 3 लाख 67 हजार 690 का मुदेमाल जप्त किया गया है। आरोपी मोहम्मद सरफरोज सागीर शाह को घुग्घुस पुलिस की हिरासत में दिया गया है। मामले की आगे की जाँच घुग्घुस पुलिस कर रही है।
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनि दीपक कांक्रेडरवार, पोउपनि संतोष निंभोरकर, पोहवा चेतन गज्जलवार, पोहवा जयंता चुनारकर, पोहवा नीतेश महात्मे, पोहवा अमोल सावे, पोशि प्रफुल गारघाटे, पोशी किशोर वाकाटे, महिला अमलदार अपर्णा मानकर, दिपीका सोडणार, वाहन चालक दिनेशअराडे, सभी स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर व सायबर पुलिस स्टेशन चंद्रपुर द्वारा की गई है।