चंद्रपुर, 14 मई 2025: सिंदेवाही से मूल की ओर जा रहे यात्री वाहन (एमएच/34/यू/2396) की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (एमएच/40/बीएल/8524) से भीषण टक्कर हो गई। 13 मई को शाम करीब 4 बजे हुई इस दुर्घटना में यात्री वाहन के चालक प्रभाकर मोरहुले (35) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हुए। घायलों में से एक महिला, मानाबाई देवाजी दंब (75), की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायलों में शंकर श्रवण चपले (भेंडाला), अंजनाबाई नीलकंठ आबरे (उसेगांव), संदीप सूर्यभान आमले (नागपुर), रामदास हजारे (जयरामपुर), मारुति देववार (जयरामपुर), शोभा मोहरल (40, मोरवाई), उज्वला राऊत (31, मोरवाई), पूजा गेडाम (27, राजोली), मारुति वाघाड़े (हल्दी), आनंदाबाई भगत (हीरापुर), रुजवान राकेश जुमड़े (सिंदेवाही), शीतल राकेश जुमड़े आदि शामिल हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।