स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई : सिंदेवाही शहर में अवैध सुगंधित तम्बाकू जब्त

22

 

चंद्रपुर : जिले में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी जब सिंदेवाही पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गश्त कर रहे थे, तभी टीम को सूचना मिली कि सिंदेवाही शहर में श्री कृष्णा ट्रेडर्स नामक दुकान के मालिक ने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू रखा हुआ है। इसके आधार पर टीम ने छापा मारकर 25,850 रुपए का प्रतिबंधित तंबाकू जब्त किया और सागर केकरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई 2 मार्च को रात 8 बजे की गई।

क्राइम ब्रांच की टीम 2 मार्च की शाम को गश्त कर रही थी। इसी बीच सागर प्रमोदराव केकरे (33), निवासी. टीम को सूचना मिली थी कि सिंदेवाही आजाद चौक स्थित श्री कृष्णा ट्रेडर्स नामक अपनी दुकान पर सुगंधित तंबाकू और पान मसाला बेच रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस टीम सागर को गिरफ्तार कर  अपने साथ ले कर उसके घर पहुंचे और उसकी तलाशी ली। इस दौरान सफेद बोरों में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और पान मसाला रखा हुआ मिला। पुलिस ने 25,850 रुपए का माल जब्त कर आरोपी सागर केकरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 275,223, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 59, 30(2), (ए), 26 (2) (आई) के तहत मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमोल कचोरे, सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम झाड़ोकर, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निम्भोरकर, कांस्टेबल संतोष येलपुलवार, नितिन रायपुरे और मिलिंद जांभुले के नेतृत्व में की गई। इस मामले की आगे की जांच सिंदेवाही पुलिस उपनिरीक्षक सागर महल्ले द्वारा की जा रही है।