चंद्रपुर:- 25 फरवरी 2025 महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के लोंढोली गांव में कार्यरत ग्रामसेवक चंद्रशेखर केशव रामटेके को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है ? पूरा मामला
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिकायतकर्ता को मंजूर 1,20,000 रुपये में से पहले चरण में 15,000 रुपये की राशि 22 फरवरी 2025 को प्राप्त हुई थी। इसके बाद जब दूसरे हफ्ते की 70,000 रुपये की राशि स्वीकृत होने वाली थी, तब ग्रामसेवक चंद्रशेखर रामटेके ने इसके लिए शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।रिश्वत देने की कोई इच्छा न होने के कारण,शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB) चंद्रपुर में दर्ज करवाई। 25 फरवरी 2025 को पुलिस उपाधीक्षक मंजुषा भोसले के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान ग्रामसेवक रामटेके को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
उक्त कार्रवाई डॉ. श्री दिगंबर प्रधान, पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, नागपुर, श्री. संजय पुरंदरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एल.पी.वी. नागपुर, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती मंजूषा भोसले, एल.पी. चन्द्रपुर के मार्गदर्शन में , साथ ही कार्यालय स्टाफ पो. वायु नरेशकुमार नन्नावरे, हिवराज नेवारे, प्रदीप तड़म, एम.पी.ओ. पुष्पा कचोले, सी.पी.ओ. संदीप कौरसे द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
नागरिकों से ACB की अपील
चंद्रपुर जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि यदि उन्हें कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या कोई निजी व्यक्ति उनकी ओर से किसी सरकारी कार्य के लिए कानूनी शुल्क के अतिरिक्त रिश्वत की मांग करता हुआ मिले तो वे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB )से संपर्क करें।
- भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB ), चंद्रपूर
- फोन क. ०७१७२-२५०२५१
- टोल फ्री नंबर – १०६४
- मंजुषा भोसले, पोलीस उप अधीक्षक ९३२२२५३३७२
- जितेंद्र गुरनुले, पोलीस निरीक्षक ८८८८८५७१८४