मेफॉड्रान पावडर बेचनेवाले 3 व्यक्तिओं पर LCB की कार्रवाई : एमडी (मेफोड्रोन) पाउडर, चार पहिया वाहन सहित 9,40,760/- रु का मुद्देमाल जप्त 

22

 

चंद्रपुर:-

चंद्रपुर जिले में अपराध की प्रवृत्तीयां बढने के कारण एसपी मुमक्का सुदर्शन,अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में अवैध ड्रग्स, शराब बिक्री करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस बीच गुरूवार को शहर के रामनगर परिसर के सिंधी कालनी में गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने मेफॉड्रान पावडर बेचने के मामले में धडक कार्रवाई करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपीयों में दिपक आसवानी, मालु उर्फ नसीब आरिफ खान, जमीर शाबीर शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एम डी पावडर और चौपहीया वाहन ऐसा कुल 9 लाख 40 हजार 760 रूपए का माल जब्त किया है।

सुत्रों के मुताबिक, सिंधी कालनी निवासी दिपक अशोक आसवानी 32 एवं बगडखिडकी रझा चौक निवासी मालु उर्फ नसीब आरीफ खान 28, बगडखिडकी निवासी जमीर शाबीर शेख 22 यह वाहन मारूती सुझुकी चौपहीया वाहन क्रमांक MH34 BV 4447 में एमडी पावडर लेकर बगडखिडकी और रयतवारी परिसर में बेचने के लिए जाने की सूचना अपराध शाखा को मिली। सूचना के आधार पर एलसीबी ने रयतवारी परिसर के निमवाटीका परिसर में जाल बिछाया। आरेापीयों का चौपहीया वाहन आता देख उसका पिछा किया। वाहन को रोककर उसकी जांच करने पर उनके पास से 1 लाख 40 हजार 760 रूपए का 23.46 ग्राम एम डी पावडर और 8 लाख का चौपहीया वाहन ऐसा कुल 9 लाख 40 हजार 760 रूपए का माल जब्त किया. मामले में उक्त तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई एसपी मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई महेश कोंडावार के नेतृत्व में दिपक कांक्रेडवार, पुलिस उपनिरिक्षक विनोद भूरले, मधुकर सामलवार, सुनिल गौरकार, धनराज करकाडे, सुभाष गोहोकार, रजनीकांत पुठ्ठावार, सतीश अवथरे, दिपक डोंगरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वकाटे, अमोल सावे, शशिकांत बदामवार, दिनेश आराडे द्वारा की गई।