अन्न पुरवठा निरीक्षक 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

18

 

वणी :- यहां के तहसील कार्यालय के अन्न पुरवठा विभाग के निरीक्षक अधिकारी को आज गुरुवार 24 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे के बीच 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई अमरावती रिश्वत निवारण विभाग द्वारा की गई है।

तहसील कार्यालय के अन्न पुरवठा विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत संतोष उइके ने कंट्रोल डीलर बंडू देवाळकर चिखलगाव से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर बंडू देवालकर ने संतोष उइके के खिलाफ अमरावती रिश्वतखोरी विभाग में शिकायत दर्ज करायी, अमरावती भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने आज बाकायदा जाल बिछाकर संतोष उइके को तहसील कार्यालय में ही 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

संतोष उइके को गिरफ्तार कर शासकीय विश्राम गृह लाया गया था आगे की कार्रवाई अमरावती भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा की जा रही है।