चिमूर की बालाजी सागर झील में युवक का मिला शव 

16

Dead body of a young man found in Balaji Sagar Lake of Chimmur

चिमूर : आज दिनांक 20/10/2024 को सुबह 10:00 बजे पुलिस स्टेशन चिमूर को सूचना मिली कि बालाजी सागर झील में एक युवक का शव तैर रहा है, इस सूचना पर सपोनि ताळीकोटे, पोशि पंडित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से, शव को झील से निकाला गया। शव को देखने के पर अतुल आनंदराव कुमरे उम्र 22 वर्ष निवासी – गाँव सावली जिला चंद्रपुर का है ऐसा बालाजी होटल के मालिक प्रमोद पिटुजी पिसे उम्र 42 वर्ष निवासी – नेता जी वार्ड चिमुर ने बताया। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक अचानक मौत की धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में घटनास्थल का पंचनामा एवं शव का पंचनामा बनाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल चिमूर में है, मृतक के परिजन आने पर पीएम किया जाएगा। उक्त मामले की प्रारंभिक जांच सपोनि ताळीकोटे, पोशि पंडित थानेदार बाकल साहब के मार्गदर्शन में की जा रही है।