बल्लारपुर में अपराधी के खिलाफ कार्रवाई, तलवार हुई बरामद

28

Action taken against criminal in Ballarpur, sword recovered

चंद्रपुरः नवरात्रि उत्सव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने सभी पुलिस स्टाफ को सतर्कता के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत चंद्रपुर की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने बल्लारपुर थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आंबेडकर वार्ड, बल्लारपुर में रहने वाला रोहित उर्फ चिन्ना नरसिंग बोगावार (27 वर्ष) अपने घर में लोहे की धारदार तलवार रखकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से एक धारदार लोहे की तलवार बरामद हुई।

आरोपी रोहित उर्फ चिन्ना नरसिंग बोगावार के खिलाफ बल्लारपुर थाना में भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 4 और 25 के तहत अपराध संख्या 944/24 में मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में की गई। इस टीम में उप-निरीक्षक दीपक कांक्रेडवार, पुलिस हवलदार धनराज करकाडे, अजय बागेसर, पुलिस कांस्टेबल प्रशांत नागोसे, प्रमोद कोटनाके, प्रसाद धूळगंडे और दिनेश अराडे शामिल थे। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की, जिससे नवरात्रि उत्सव के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।