नींद में हुई डॉक्टर अचल की मौत, विमलादेवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज छात्रावास का मामला

19

चंद्रपुर :- अभी कुछ दिनों पहले ही चंद्रपुर शहर के इंस्पायर इंस्टीट्युट के छात्रावास में विद्यार्थीनी की आत्महत्या का मामला सामने आया था। वहीं 3 अक्टूबर 2024 को चंद्रपुर घुग्घुस मार्ग के वांढरी में स्थित विमलादेवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में बीएएमएस चौथे वर्ष की छात्रा आचल प्रमोद गोरे की मौत का मामला सामने आया है।

आचल गोरे जगनाथबाबा मंदिर वणी जिला यवतमाल की निवासी है। 2 अक्टूबर की शाम को आचल अपनी सहेलियों के साथ खाना खाकर सोने के लिए गयी। 3 अक्टूबर को सुबह 6 के दरम्यान रुममेट ने आचल को नींद से जागने पर आचल नही उठी। तभी रुममेट ने वार्ड बॉय साहिल दसोडे को मामले की जानकारी दी। छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल आचल को जिला सरकारी अस्पताल लेकर जाने पर जांच दरम्यान डॉक्टरों ने आचल को मृत घोषित किया है।

मामले की जानकारी पडोली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत्यु का कारण अभी पता नही चल पाया है।

विनायक नगर में रहनेवाला गोरे परिवार उच्च शिक्षित हैं। अचल के पिता वेकोलि में काम करते हैं और वह मूल रूप से बोर्डा के रहने वाले हैं और वर्तमान में वणी में रहते हैं। अचल एक बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी युवती थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई होगी। इस मामले में उसकी मौत का सही कारण पुलिस जांच से पता चलेगा।