अवैध सुगंधित तंबाकू बेचनेवालों पर स्थानिक अपराध शाखा की 2 कार्रवाई में 62,665 रु का माल जब्त

24

चंद्रपुर जिले में सुगंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के आदेश से जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने कार्यवाही मुहीम शुरू की हुई है। 27 नवंबर को जिला अपराध शाखा दल शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दरम्यान रोशन कामडी रा. बाबूपेठ के घर पर बड़े प्रमाण में सुगंधित तंबाकू का बड़ा सग्रहण होने की गुप्त जानकारी दल को मिली थी।

जानकारी के आधार पर दल ने रोशन को हिरासत में लेकर उसके घर की जाँच कर 24 हजार 125 का सुगंधित तंबाकू जप्त किया है। आरोपी रोशन को हिरासत में लेकर शहर पुलिस स्टेशन में अप क्रं 984/2024 कलम 223,275 भा.न्या. सं सह कलम 30(2), 26(2)(अ), 3, 4, 59 (1) अन्नसुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्यवाही पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा दल के पो.उप.नि मधुकर सामलवार, पो.हवा दीपक डोंगरे, ना.पो.का. संतोष येलपुलवार, पोका. गोपाल आतकुलवार, गोपीनाथ नरोटे ने की है।

वहीं अपराध शाखा का दूसरा दल भद्रावती पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर होने के दरम्यान 2 लोग अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू की बिक्री करने की जानकारी मिली थी।

जानकारी के आधार पर दल ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही में 38,540 रु. माजा 108 सुगंधित तंबाखू कुल 164 नग प्रत्येकी 50 ग्राम ऐसा कुल 38,540 का मुद्देमाल जप्त कर भद्रावती पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. 589/24, 590/24 में कलम 223, 275 भा. ना. सं. सहकलम 30(2), 26(2) (अ), 3, 4, 59 (1) अन्नसुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्यवाही पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा दल के सफौ धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर, नितीन कुरेकर, अजय बागेसर, पोकॉ प्रशांत नागोसे, शशांक बदामवार, चा.पोहवा दिनेश अराडे ने की है।