छात्रा का लैंगिक शोषण करनेवाला शिक्षक हुआ गिरफ्तार, दुष्कर्म के खिलाफ आज कोरपना रहा बंद

19

चंद्रपूर जिले के कोरपना में निजी स्कूल में अल्पवयिन बालिका आरोपी अमोल विनायक लोड़े के पास हर रविवार को निजी ट्यूशन के लिए जाती थी। इसी समय बालिका को फुसला कर बालिका से शारीरिक अत्याचार होने की जानकारी बालिका ने अभिभावकों को दी।

दिलचस्प बात यह है कि आरोपी अमोल लोडे को हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा कोरपना युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को गनगी की गोलियां देकर उसके साथ बलात्कार किया था, उक्त घटना मई महीने की है।

बालिका के अभिभावकों ने कोरपना पुलिस स्टेशन में मामले की शिकयत देने पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 पोस्को कानून तहत मामला दर्ज किया। साथ की पीड़िता को जांच के लिए जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया।

यह जानकारी अपराध शाखा को मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने जांच शुरु कर, दो दल बनाकर आरोपी को पकड़ने रवाना किया। आरोपी अकोला मार्ग से भाग कर जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस दल अकोला रवाना हुआ। आरोपी अमोल विनायक लोड़े 28 रा. कोरपना को रात में अकोला के बस स्टैंड से अपराध शाखा दल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमोल को कोरपना पुलिस की हिरासत में दिया है। आगे की की जांच कोरपना पुलिस द्वारा की जा रही है।

फिलहाल कोरपना शहर में तनावपूर्ण माहौल है और आम नागरिक आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं, आज स्कूली बच्चों का विरोध मार्च किया गया है, 3 अक्टूबर को कोरपना में सर्वदलीय मार्च निकलने वाला है।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शांतनु धोटे ने पत्र जारी कर कहा कि अमोल लोडे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने इस मामले में पीड़ित किसी भी अन्य व्यक्ति से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।