घुग्घूस : शहर के राजीव रतन चौक पर रेलवे गेट 39 पर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से सिंगल रोड बनने के कारण यहां दिन-रात ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी गई है।
16 सितंबर की रात को सुभाष नगर में बैरिकेड पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल ने वाहन MH34 BZ-6167 ट्रक को रोका तो नशे में धुत चालक दीपक नागपुरे उम्र 22 वर्ष, निवासी बालाघाट ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर चाकू तान दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की। ड्राइवर की बदतमीजी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस मदद के लिए पुलिस बुलाई तभी पत्रकार नौशाद ने गाड़ी में चढ़कर कैबिन में घुसकर ड्राइवर के हाथ से चाकू छीन लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
उक्त मामले में वाहन चालक ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर हमला करने का प्रयास किया, भद्दी-भद्दी गालियां दी, एक घंटे तक यातायात बाधित कर जमकर हंगामा किया।
हालांकि, जैसे ही पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, उक्त ड्राइवर को गिरफ्तार कर भा.दा .वी के अनुसार 185,353 मामला दर्ज किया गया है लेकिन वाहन अभी तक जब्त नहीं किया गया है।
उक्त वाहन में कोयला भरा हुआ था लेकिन वाहन को थाने ले जाया गया, तब उक्त वाहन पूरी तरह से खाली था।
क्या उक्त वाहन में कोयला चोरी का तो नहीं है ? ऐसी शंकाएं नागरिकों द्वारा जताई जा रही हैं।