कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शी बॉक्स’ पोर्टल: चंद्रपुर में ऑनलाइन शिकायत की सुविधा

17

‘She Box’ portal for the safety of working women: Online complaint facility in Chandrapur

चंद्रपुर, 8 जुलाई 2025: काम के स्थान पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंत्रालय ने ‘यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013’ के तहत ‘शी बॉक्स’ नामक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत आसानी से दर्ज कर सकती हैं। इस पोर्टल तक https://shebox.wcd.gov.in पर पहुंचा जा सकता है।

चंद्रपुर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय ने सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं कि वे इस वेब लिंक को अपने कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं और इसके बारे में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाएं। कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रतिष्ठानों में 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) का गठन करना कानूनन अनिवार्य है। ऐसी समिति के पास पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। वहीं, यदि प्रतिष्ठान में 10 से कम कर्मचारी हैं या शिकायत सीधे नियोक्ता के खिलाफ है, तो उसे जिला स्तर की स्थानीय शिकायत समिति के पास दर्ज करना होगा।

इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, यदि कोई प्रतिष्ठान आंतरिक शिकायत समिति का गठन नहीं करता या नियमों का पालन करने में विफल रहता है, तो उसे 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। बार-बार उल्लंघन होने पर प्रतिष्ठान का लाइसेंस रद्द हो सकता है या दोगुना जुर्माना लगाया जा सकता है।

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने सभी कामकाजी महिलाओं से अपील की है कि वे इस पोर्टल का उपयोग कर अपने अधिकारों की रक्षा करें। ‘शी बॉक्स’ पोर्टल महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित हो सकता है। यह कदम न केवल महिलाओं को सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करने में मदद करेगा, बल्कि समाज में जागरूकता और समानता को भी बढ़ावा देगा।

संपर्क करें: अधिक जानकारी के लिए https://shebox.wcd.gov.in पर जाएं और अपनी शिकायत दर्ज करें।