चंद्रपुर: जिले में सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की तस्करी और बिक्री पर कार्रवाई के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। इस अनुषंग से 25 अप्रैल 2025 को भद्रावती पुलिस स्टेशन दल पेट्रोलिंग दरम्यान गुप्त जानकारी मिली। जिस में भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा चंदनखेडा की निवासी निर्मला शामराव चैके के घर के स्टोर रूम की तलाशी लेने पर 60 हजार 775 किमत का माजा 108 तंबाकू, 8200 किमत का होला हुक्का शिशा तंबाकू और 6400 किमत का इगलहुक्का शिशा तंबाकू ऐसा कुल 75 हजार 375 का संग्रहण जप्त किया गया है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में निर्मला चैके के विरोध में अपराध क्रमांक 189/2025 ने कलम 223, 275 भारतीय न्याय संहिता सहकलम 30(2), 26(2) (ए) 3, 4, 59 अन्न व सुरक्षा मानके कानुन 2006 अंतर्गत नियम व नियमने 2011 तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई 25 अप्रैल 2025 को वरोरा पुलिस स्टेशन को अंतर्गत नंदोरी टोलनाका से बडे प्रमाण में प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की तस्करी होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर टोलनाका में नाकाबंदी कर एक लाल रंग की कार क्रमांक एमएच 35 बी 8982 को रोक कर जांच करने पर कार में महिला पुरुष को नाम पुछने पर मुकेश नगीन भाई कातरानी 46 और रानी मुकेश कातरानी 40रा. नेरी वार्ड दुर्गापुर बताया गया। वाहन की जांच करने पर महाराष्ट्र शासन के प्रतिबंधीत किए तंबाकू माजा, ईगल, शिशा, होला, हुक्का किमत 2 लाख 67 हजार 600 पाया गया। तंबाकू संदर्भ में पुछ ताछ करने पर यह तंबाकू रक्षा ठक्कर व आशिष ठक्कर रा. दुर्गापुर के पास लेकर जाने का बताया गाय। वरोरा पुलिस स्टेशन में चारो के विरोध में कलम 123, 223, 274, 275(3)(5) भारतीय न्याय संहिता सहकलम 30 (2), 26(2) (ए), 3, 4, 59 अन्न व सुरक्षा मानके कानुन 2006 अंतर्गत नियम व नियमने 2011 तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में प्रती बंधीत सुगंधीत तंबाकू और अपराध में प्रयोग वाहन ऐसा कुल 9 लाख 67 हजार 600 का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
उक्त दोनों कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंध, सहा पुलिस अधिक्षक व एसडीपीओ वरोरा नयोमी साठम के मार्गदर्शन में भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक लता वाढीवे के नेतृत्व में पोहवा अनुप आस्टुनकर,विश्वनाथ चुधरी, निकेश ठेंगे, पोअ योगेश घाटोळे द्वारा की गई है।
नागरिकों की CBI जांच की मांग
पुलिस की सुंगंधित तंबाखू कारोबारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई सराहनीय है परंतु नागरिकों में चर्चा है कि वसीम झिमरी, जयसुख ठक्कर और गणेश गुप्ता को किसका आशीर्वाद प्राप्त है इनका अवैध सुगन्धित तंबाखू का कारोबार पूरे जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। कौन है जो इनकी सेटिंग करवाता है।छोटी खेप का माल पकड़ा जाता है और बड़ी खेप का माल छोड़ दिया जाता है। इन सारी बातों की जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए। और इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, तभी अवैध सुगन्धित तंबाखू के व्यापार पर अंकुश लगाया जा सकता है।