अहेरी: इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचान का फायदा उठाकर युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को अहेरी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया तथा अहेरी कोर्ट ने उसे 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।आरोपी का नाम शाहनवाज मलिक, उम्र 22 वर्ष, निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) है।
युवती और आरोपी की मुलाकात जून 2023 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ दिनों बाद आरोपी सेंटरिंग के काम से अहेरी आया। आरोपी और युवती के बीच पहली मुलाकात 11 जून 2023 को हुई थी। उसके बाद आरोपी ने जुलाई 2023 में युवती को अपने कमरे में बुलाया और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अपने मोबाइल फोन पर उसकी तस्वीरें लीं। इसके बाद आरोपी ने युवती को कई बार अपने कमरे पर बुलाया और मैं तुम्हारी तस्वीरें वायरल कर दूंगा बोलकर उसकी युवावस्था का फायदा उठाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए। उसने कई बार उसे वीडियो कॉल भी की और वह उसको बिना कपडों के देखना चाहता है बोलकर उसका वीडियो बना लिया।
जब युवती ने आरोपी को बताया कि उसके मामा उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी किसी से शादी नहीं होने देगा।
जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को बताया कि उसको शादी के लिए लड़केवाले देखने आ रहे हैं, तो आरोपी ने शिकायतकर्ता के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बिना कपडों का वीडियो अपलोड करके शिकायतकर्ता को बदनाम किया।
युवती की शिकायत के आधार पर अहेरी पुलिस ने आरोपी का पता लगाया। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसे अहेरी अदालत में पेश किया गया और 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
अहेरी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक स्वप्निल ईज्जपवार इस मामले में जांच अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।