17 लाख की चोरी का खुलासा : नौकर ही निकला मास्टर माइंड, शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

108

 

चंद्रपुर: 20 मार्च 2025 को दोपहर 2.45 करीब हबीब शेख ने चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में 17 लाख की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे भानापेठ वार्ड से नौकर रफीक शेख अपनी मोपेड वाहन से 17 लाख रुपए लेकर जाते समय आंबेकर लेआउट में किसी ने रफीक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर 17 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया है। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस स्टेशन दल ने घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरु की। वही आस पास के सीसीटीवी की जांच करने पर भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसके बाद हबीब शेख के नौकरों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नही लगा।

पुलिस ने जांच आगे बढ़ा कर तकनिकी विश्लेषण कर नौकर रफीक से पूछताछ करने के बाद रफीक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर रफीक ने 17 लाख रुपए अपने भाई शफीक शेख को देने की बात कबूली है। साथ ही खुद मिर्ची पाउडर अपनी आंखों और शरीर पर डालने का मान्य किया है। शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर 17 लाख रुपए हस्तगत किए गए है। यह कार्यवाही जिला अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, पो उपनी संदीप बच्चीरे और डीबी दल द्वारा की गई है।