चंद्रपुर : गोंडपिपरी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब का स्टॉक, पिकअप वाहन और 13 लाख 96 हजार 100 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया है।
3 मार्च को रात करीब 11:30 बजे गोपनीय सूचना के आधार पर गोंडपिपरी पुलिस ने सुरगांव टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की और एक पिकअप वाहन क्रमांक MH 34 BZ 5458 में देशी-विदेशी शराब और बीयर सहित कुल 5,96,100 रुपये की अवैध शराब बरामद की। कुल 13,96,100 रुपये मूल्य की शराब का स्टॉक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया और अवैध शराब परिवहन करने वाले दानिश इलियास शेख (24) रा.बालाजी वार्ड चंद्रपुर के खिलाफ महाराष्ट्र मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनकर ठोसरे, पुलिस स्टेशन गोंडपिपरी के थानेदार सपोनी रमेश हट्टीगोटे, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश कराडे, पो. मारोती मारापे के मार्गदर्शन में अतुल तोडसे, प्रशांत नैतम, सचिन जाडे, तिरुपति गोडसेलवार, सचिन मोहुर्ले, सुनील गावहरे और रियाज शेख द्वारा की गई है।