ट्रक ड्राइवर ने भरे चौक पर लहराई तलवार , तलवार निकालने की घटना से इलाके में फैली सनसनी

31

 

घुग्घुस : MRIDC के निर्माणाधीन क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट चालकों और मालिकों की मनमानी अपने चरम पर है। ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हाल ही में  एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक चालक ने शनिवार 15 फरवरी की शाम को राजीव रतन चौक पर मामूली विवाद के चलते तलवार निकालने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम को रेलवे फाटक बंद होने के कारण यातायात बाधित हुआ। आरोपी ट्रक चालक के साथ नागरिकों का मामूली विवाद हुआ। विवाद के कारण ट्रक चालक ने अपनी तलवार निकाल कर भरे चौक पर लहराई और लोगों को डराने का प्रयास किया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से धारदार तलवार भी जब्त कर ली है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

नागरिकों की मांग

घुग्घुस में यातायात व्यवस्था चरमराने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस सुभाष नगर चौकी में बैठी रहती है और जाम लगने के बाद ही हरकत में आती है। नागरिकों का आरोप है कि पुलिस की यह निष्क्रियता क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रही है। नागरिकों ने SP और DYSP से अपील की है कि वे स्वयं क्षेत्र में आकर स्थिति का जायजा लें और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करें. साथ ही, निर्माणाधीन क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करने वाले ट्रांसपोर्टरों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।