चंद्रपुर : शहर के गौतमनगर वार्ड मार्ग से महाकाली कॉलरी जाते समय राहगीर की नगद के साथ कुल 66 हजार की लुट 8 फरवरी 2025 को शाम दरम्यान हुई थी। जिस में अटर्नी रविंद्र विठ्ठल वानखेडे 46 रा. अमराई वार्ड घुग्घुस शाम 7.30 के समय अपने ग्राहक को जाती का प्रमाणपत्र देने के लिए गौतमनगर वार्ड मार्ग से महाकाली कॉलरी जा रहा था। इसी दरम्यान 2 अज्ञात युवकों ने रविंद्र से नगद 5 हजार, 1500 रुपए का मोबाइल, हिरो होंडा शाईन कंपनी की दुपहीया क्रमांक MH34 BM 3172 छीन ली। रविंद्र ने तत्काल मामले की शिकायत चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में की थी।
शिकायत के आधार पर शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 98/2025 में कलम 309 (4), 3 (5) बीएनएस तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके मैडम के मार्गदर्शन में डीबी दल प्रमुख पो उप.नी संदीप बच्छीरे व दल ने घटना स्थल पहुंचकर अज्ञात आरोपी का पता लगाने का कार्य शुरु किया। इसी दरम्यान पुलिस स्टेशन के रेकार्ड आरोपी राजु इंगलवार व अक्षय उर्फ मैक्सी वाघमारे दोनो शाईन मोटरसायकल से आनंदनगर महाकाली कॉलरी परिसर में घूमने की गुप्त जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर दोनो को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी की कबुली दी है। पुलिस ने दोनो आरोपीयों से चोरी गया 66 हजार 500 का मुद्देमाल जप्त किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में डीबी दल प्रमुख पो उपनी संदीप बच्छीरे, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कुमकार कनकम, नपोहवा भावना रामटेके, नापोका कपुरचंद खरवार, पोशी इमरान खान, दिलीप कुसराम, रुपेश रणदिवे, राहुल चितोडे, विक्रम मेश्राम द्वारा की गई है।