चिमूर :- सावरगांव में अवैध रेत तस्करी के लिए स्टॉक कर नेरी गांव लौट रहा एक ट्रैक्टर सावरगांव मोड़ पर खेत में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर मजदूर सचिन मेश्राम की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब हुआ है।
रेत से भरा ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
रेती घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण रेत तस्कर रात के अंधेरे में रेत की तस्करी कर रहे हैं। यह घोटाला काफी दिनों से चल रहा है। इसके लिए खासतौर पर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुरुवार सुबह सावरगांव के सामने मोड़ पर एक बिना नंबर का ट्रैक्टर खेत में पलट गया। यहां रहने वाले मजदूर सचिन बापुराव मेश्राम (30) की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। यह ट्रैक्टर नेरी निवासी अनिकेत जम्भुले का बताया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चिमूर उपजिला अस्पताल भेज दिया।
नीलामी न होने से हो रही है अवैध तस्करी
अब तक रेत घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण जिले भर में रेत की तस्करी जारी है। पुलिस और राजस्व विभाग की कार्रवाई के चलते ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। रेत तस्करी में लगे ट्रैक्टर के नीचे दबने से सचिन मेश्राम की मौत हो गई। इससे पहले खड़संगी परिसर में ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की जान चली गयी थी, जबकि सिवनीपायली में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी थी। तहसील में रेत तस्करी के कारण आए दिन निर्दोष युवाओं की जान जा रही है, लेकिन राजस्व विभाग रेत तस्करी पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए नागरिकों द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।