सांसद प्रतिभा धानोरकर का एक्शन: जीर्ण केंद्रीय विद्यालय की मरम्मत के लिए तत्काल आदेश!

26

⚫ जीर्ण केंद्रीय विद्यालय पर सांसद का एक्शन, मरम्मत के लिए तत्काल आदेश!

⚫ पालकों की शिकायत के बाद सांसद प्रतिभा धानोरकर ने लिया बड़ा कदम, अधिकारियों को लगाई फटकार

चंद्रपुर, दिनांक 24 सितंबर 2025: भद्रावती के केंद्रीय विद्यालय, आयुध निर्माणी (चांदा) की जर्जर इमारत अब छात्रों के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। दीवारों में दरारें, छत से रिसाव और टूटे-फूटे ढांचे ने पालकों की नींद उड़ा दी है। लेकिन, अब इस मुद्दे पर सांसद प्रतिभा धानोरकर ने मोर्चा संभाल लिया है! पालकों के एक निवेदन के बाद सांसद ने तुरंत एक्शन मोड ऑन कर लिया और संबंधित अधिकारियों को फोन घुमाकर इमारत की मरम्मत और बच्चों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दे दिए।

आज वरोरा के जनसंपर्क कार्यालय में सांसद प्रतिभा धानोरकर ने पालकों से मुलाकात की, जहां जयश्री नितिन डोंगरे, भावना वाढई, नाजूका नंदेकर, प्रिया निमसरकार, मिनाक्षी डेकाटे, सारिका कोठे, विद्या नरंजे और सविता नेरुलकर ने अपनी चिंता जाहिर की। पालकों ने बताया कि स्कूल की बदहाल स्थिति बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है।

सांसद धानोरकर ने बिना वक्त गंवाए अधिकारियों से बात की और कहा, “छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। जीर्ण इमारत की मरम्मत तुरंत शुरू हो और तब तक बच्चों के लिए सुरक्षित जगह पर पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे को सुरक्षित और बेहतर माहौल में शिक्षा मिले। जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और पालकों को हर अपडेट दी जाएगी।”

स्थानीय लोगों और पालकों ने सांसद के इस त्वरित रुख की जमकर तारीफ की है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कब तक इस जर्जर इमारत को नया जीवन मिलेगा और बच्चे बिना डर के अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।