वसंत भवन में ऐयाशी : ZP अभियंताओं की टीम शराब पार्टी करते पकड़ाई

62

■ आम आदमी पार्टी की रेड से हुआ पर्दाफाश

चंद्रपुर.
आज 15 सितंबर 2025 की शाम 6 बजे के दौरान गुप्त जानकारी के आधार पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने चंद्रपुर शहर के जटपुरा गेट परिसर में स्थित जिला परिषद के मालकियत की वसंत भवन में रेड की। इस छापामारी के दौरान अनेक कनिष्ठ एवं युवा अभियंताओं को अपने सरकारी कार्य के समयावधि में ही सरकारी स्थल पर शराब की अवैध पार्टी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। इस दौरान वसंत भवन के रुम नंबर 107 में करीब 7 से 8 कनिष्ठ अभियंता शराब पी रहे थे। यह कमरा ब्रम्हपुरी के कनिष्ठ अभियंता ऋषभ बावनकर के नाम पर आरक्षित मिला। घटना स्थल से संबंधित ZP अधिकारियों को आप पार्टी के पदाधिकारियों ने कॉल किया, परंतु वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब और कार्रवाई को लेकर कोई पहल नहीं की गई। इस गंभीर मसले को लेकर ZP प्रशासन की अनदेखी अब रोष का कारण बनता जा रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पूर्व चंद्रपुर जिला परिषद के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को रिश्वतखोरी के मामले में तब निलंबित किया गया था, जब वे रिश्वत लेते हुए कैमरे पर कैद हुए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो गया था। अब ताजा मामला और भी चौंकाने वाला है। दिन-दहाड़े सरकारी इमारत में कमरा बुक कर ZP के कनिष्ठ अभियंताओं की टीम अवैध शराब पार्टी करते हुए धराई गई। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मयूर राईकवार, राजू कुडे एवं अन्य ने जब सीधे इस कमरे में पहुंचकर नजारा देखा तो वे भी चौंक गए। कमरे में करीब 7 से 8 अभियंता शराब पी रहे थे। तुरंत इस नजारे को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कैमरे में कैद किया। और पदाधिकारियों ने ZP के आला अफसरों को कॉल कर इसकी सूचना दी। परंतु किसी अफसर ने इस गंभीर मामले की दखल नहीं ली। कुछ देर बाद शराबी अभियंताओं की टीम घटना स्थल से भाग गई। जबकि आप पार्टी के पदाधिकारियों ने तहकीकात करते हुए इस मामले को लेकर शीघ्र ही उग्र रूप धारण करते हुए ZP प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।