The bridge built on Jharpat river in Chandrapur collapsed, MP Pratibha Dhanorkar demanded to build a new bridge
चंद्रपुर, 4 सितंबर 2025: चंद्रपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारी बारिश के चलते पठाणपुरा और भिवापुर वार्ड को जोड़ने वाला झरपट नदी का पुल अचानक ढह गया। इस हादसे ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पुल टूटने से दोनों वार्डों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है, और बाबूपेठ से पठाणपुरा आने-जाने वाले लोग परेशान हैं। पैदल चलना भी नामुमकिन हो गया है, जिससे नागरिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
इस गंभीर मसले पर स्थानीय सांसद प्रतिभा धानोरकर ने तुरंत एक्शन लिया है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले को पत्र लिखकर पुल की ऊंचाई बढ़ाकर इसे दोबारा बनाने की मांग की है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए सांसद धानोरकर ने कहा, “यह पुल सिर्फ यातायात का जरिया नहीं, बल्कि चंद्रपुर की शान, माता महाकाली यात्रा के लिए भी बेहद अहम है। इस मार्ग से हर साल लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं। ऐसे में इस पुल का तुरंत और मजबूती से निर्माण जरूरी है।”
सांसद ने चंद्रपुर महानगरपालिका आयुक्त से भी इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू करने की अपील की है, ताकि नागरिकों की परेशानी दूर हो और आगामी महाकाली यात्रा में कोई रुकावट न आए। स्थानीय लोग भी प्रशासन से नाराज हैं और जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
क्या प्रशासन इस मसले पर तुरंत कदम उठाएगा? क्या चंद्रपुर के लोगों को जल्द राहत मिलेगी? ये सवाल हर किसी के जेहन में है। फिलहाल, सभी की निगाहें सरकार और स्थानीय प्रशासन पर टिकी हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ। चंद्रपुर की बुलंद आवाज़!










