गढ़चिरौली में तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR: PM मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट, तेजस्वी बोले- ‘सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता’

31

FIR को लेकर तीखी तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया,बोले- ‘हमें सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता’ 

गढ़चिरौली, 23 अगस्त 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत गढ़चिरौली के भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को तेजस्वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया।

इस बीच, शनिवार को तेजस्वी यादव कटिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में FIR को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा, “एफआईआर से कौन डरता है? जुमला बोलना भी गुनाह हो गया है… उन्हें सच से डर लगता है… हमें किसी एफआईआर से डर नहीं लगता और हम सच बोलते हैं…” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन्हें चुप कराने की साजिश है, लेकिन वे जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे।

यह FIR गढ़चिरौली के भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी के सोशल मीडिया पोस्ट से सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंची और यह प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटनाक्रम ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। खासकर, विधानसभा चुनाव से पहले इस मामले ने RJD और BJP के बीच तनातनी को और हवा दे दी है।

तेजस्वी की यह टिप्पणी और कटिहार में उनकी सक्रियता दर्शाती है कि वे इस कानूनी कार्रवाई से विचलित नहीं हैं। उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ मौजूदगी भी विपक्षी गठबंधन की एकजुटता का संदेश दे रही है। दूसरी ओर, भाजपा नेताओं का कहना है कि तेजस्वी के बयान और पोस्ट गैर-जिम्मेदाराना हैं, और कानून अपना काम करेगा।

सोशल मीडिया पर भी यह मामला जोर पकड़ रहा है, जहां समर्थक और आलोचक अपने-अपने पक्ष रख रहे हैं। जैसे-जैसे बिहार में चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं, यह मामला और तूल पकड़ सकता है। पुलिस ने कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी और सभी सबूतों की गहन पड़ताल की जाएगी।