■ 500-300 के हिसाब से हजारों ट्रकों की लूट कितना होता है ?
चंद्रपुर.
वर्ष 1968 में आयी मशहूर फिल्म पड़ोसन में गायक किशोर कुमार द्वारा गाया गया गीत ( ‘मेरे सामने वाली खिड़की में एक…’ ) को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा था। यह गीत सुनील दत्त, किशोर कुमार, सायरा बानो पर फिल्माया गया था। सदा सर्वदा यादगार बन चुका यह गीत अब चंद्रपुर के प्रादेशिक परिवहन विभाग (RTO) में भ्रष्टाचार की लूट मचाने वालों के लिए आइना बन चुका है।
➤ जांच नाका क्यों बन गया वसूली नाका ?
इस विभाग के मुखिया हमारे RTO साहब किरण मोरे जो को शायद ही इसकी कोई भनक हो कि तेलंगाना की सीमा पर मौजूद जांच नाका बरसों से वसूली नाका बन चुका है।
➤ खिड़की में बैठकर लूटने वाला लूटेरा कौन ?
यहां प्रत्येक गरीब ट्रक ड्राइवरों से 500 व 300 रुपयों की अवैध वसूली की जा रही है। इस लूट को जांच नाके के एक खिड़की में बैठा कर्मचारी अंजाम दे रहा है।
➤ अमरावती ACB से चंद्रपुर RTO ने क्या सिखा ?
बीते फरवरी 2005 में अमरावती के भ्रष्टाचार विरोधी विभाग (Anti-Corruption Bureau) ने रिश्वत लेते हुए सहायक मोटर निरीक्षक एवं एक निजी कर्मचारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। अब सवाल यह उठता है कि इस कार्रवाई से चंद्रपुर के RTO विभाग ने क्या सबक लिया है ?
➤ किरण मोरे साहब इतने नादान व मासूम कैसे ?
हमारे RTO विभाग के मुखिया किरण मोरे साहब इतने नादान और मासूम हैं कि वे गत 4 माह में भी भ्रष्ट व्यवस्था में कोई सुधार नहीं कर पाएं।
➤ स्टिंग ऑपरेशन से RTO के लूट तंत्र का पर्दाफाश
अब आलम यह है कि एक जाबांज पत्रकार अर्जुन सिंह धुन्ना ने लकड़कोट जांच नाके पर ट्रक चालकों से की जा रही लाखों की लूट का स्टिंग ऑपरेशन कर इस लूट तंत्र का पर्दाफाश किया है।
➤ किरण मोरे कब देंगे सवालों का जवाब ?
अब लकड़कोट की उस रिश्वतखोर खिड़की में बैठा लूटेरा कौन है और लूट की पूरी की पूरी, लाखों की काली कमाई किसके जेब में जा रही है ? इन जैसे तमाम सवालों का जवाब किरण मोरे को पत्रकार परिषद लेकर देना चाहिये। और यह भी बताने चाहिए कि उन्होंने बीते 4 माह में लूट तंत्र को रोकने के लिए क्या-क्या सख्त कदम उठाएं हैं ?