जलनगर वार्ड की बदहाल नालियों और सड़कों को लेकर आप का हल्ला बोल… महानगरपालिका को दी आंदोलन की चेतावनी!

55

 

चंद्रपुर, 30 जून 2025: जल नगर वार्ड की सड़कों पर गड्ढे और नालियों में गंदगी का आलम, अब बर्दाश्त की हद पार! आम आदमी पार्टी (आप) ने स्थानीय लोगों का दर्द सुनकर महानगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार को पार्टी ने वार्डवासियों के साथ मिलकर पालिका को निवेदन ठोंकते हुए तुरंत नालियां साफ करने और सड़कों की मरम्मत की मांग की। साथ ही चेताया, “अब और लापरवाही नहीं चलेगी, जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे!”

जल नगर में हालात बद से बदतर हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, डासों का राज चल रहा है और दुर्गंधी से लोग बेहाल। स्थानीय लोग बताते हैं कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पालिका के कान पर जूं नहीं रेंग रही। एक निवासी, सुनीता वानखेड़े ने गुस्से में कहा, “बरसात सिर पर है, अगर नालियां नहीं साफ हुईं तो पूरा मोहल्ला डूब जाएगा।”

आप के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों का साथ देते हुए पालिका को कड़ा संदेश दिया। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, “जल नगर की जनता की तकलीफ को अब अनदेखा नहीं किया जाएगा। पालिका तुरंत एक्शन ले, वरना हम आंदोलन की राह पकड़ेंगे।” निवेदन सौंपने के दौरान माहौल गर्म रहा, लेकिन आप ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी।

महानगरपालिका ने निवेदन लेते हुए जल्द कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन जनता का भरोसा डगमगा चुका है। अब देखना यह है कि क्या पालिका अपने वादे निभाती है या जल नगर की जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।