■ दीपक जयस्वाल, राजू आखरे, विनोद लभाने आदि कल मुंबई में अजीत पवार गुट में लेंगे पक्ष प्रवेश !
चंद्रपुर.
महाराष्ट्र में शिवसेना दरकने के बाद एक ओर जहां उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दो गुटों में बट गये। यही हाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भी हुआ। शरद पवार एवं अजीत पवार गुटों का उदय हुआ। इसका असर चंद्रपुर में भी देखने को मिला। शुरूआत से NCP सुप्रीमो शरद पवार के साथ रहने वाले निष्ठावान नेता के रूप में चंद्रपुर में अपनी राजनीतिक पारी लंबे समय तक खेलने वाले दीपक जयस्वाल और उनके अनेक समर्थक अब दल बदलने की तैयारी में हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NCP नेता दीपक जयस्वाल, राजू आखरे, विनोद लभाने समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अब शरद पवार की NCP को दामन छोड़कर कल मुंबई में प्रदेश के उपमुख्मंत्री अजीत पवार के गुट में पक्ष प्रवेश लेंगे। इसके लिए राजनीतिक बिसात बिछाई जा चुकी है और यह पदाधिकारी मुंबई की ओर रवाना हो चुके हैं। ऐसे में चर्चा हो रही है कि यदि इतने बड़े स्तर पर चंद्रपुर के NCP नेता व पदाधिकारी यदि शरद पवार गुट को त्याग देते हैं तो यहां केवल राजेंद्र वैद्य जैसा चेहरा ही शेष बच जाता है। इस पक्ष प्रवेश की चर्चा को लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।
दीपक जयस्वाल के दल बदल करने से इसका सीधा असर आगामी महानगर पालिका के चुनावों में दिखाई पड़ेगा। क्योंकि वे लंबे समय से यहां के मनपा पर नगरसेवक के रूप में कार्य करते रहे हैं। साथ ही उनके समर्थक राजू आखरे एवं उनकी पत्नी मंगला आखरे भी पूर्व में नगरसेवक रह चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक गुटबाजी का असर मनपा के चुनावों के दौरान वोटों के गणित को यकीनन प्रभावित करेगा।
बहरहाल दीपक जयस्वाल और उनके समर्थकों द्वारा अजीत पवार गुट में पक्ष प्रवेश को लेकर अनेक प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं। मुंबई में होने जा रहे इस पक्ष प्रवेश के बाद ही राजनीतिक बिसात का असली चेहरा सामने आ सकेगा।