अमृत योजना का बुरा हाल: काँग्रेस ने भाजपा विधायक और महानगर अध्यक्ष पर साधा निशाना

94
  • अमृत योजना का बुरा हाल: भाजपा विधायक और महानगर अध्यक्ष की नाटकबाजी 
  •  चंद्रपुर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रितेश तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप

चंद्रपूर, 26 जून 2025: काँग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रितेश (रामू) तिवारी ने चंद्रपूर में अमृत पाणीपुरवठा योजना की कथित विफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सत्ता होने और चंद्रपूर महानगरपालिका में भाजपा के महापौर के कार्यकाल के बावजूद, इस योजना का कार्यान्वयन ढीला-ढाला रहा। तिवारी ने भाजपा विधायक और महानगर अध्यक्ष पर बारिश का बहाना बनाकर योजना के काम को अस्थायी रूप से रोकने की माँग को “नौटंकी” करार दिया।

चंद्रपूर महानगरपालिका ने 2017 में अमृत पाणीपुरवठा योजना का कार्यादेश जारी किया था, जिसे 2019 तक पूरा होना था। लेकिन आठ साल बाद भी कई इलाकों में पाइपलाइन का काम अधूरा है, घरों तक पानी नहीं पहुँचा, और जलमापक व्यवस्था पूरी तरह ठप है। सड़कों की खुदाई के बाद उन्हें खुले छोड़ देने से नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। तिवारी ने कहा, “भाजपा ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर काम को लटकाया और लापरवाही बरती। अधूरे काम की तारीफ करना जनता की प्यास का मखौल उड़ाना है।”

भाजपा की नाटकबाजी?  

तिवारी ने चंद्रपूर के विधायक किशोर जोरगेवार पर तंज कसते हुए कहा कि निर्दलीय रहते हुए वे बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद अब काम को टालने में रुचि दिखा रहे हैं। हाल ही में, जोरगेवार के निर्देश पर भाजपा के एक शिष्टमंडल ने महानगरपालिका आयुक्त को निवेदन देकर बारिश के कारण सड़कों की खराब हालत का हवाला देते हुए काम अस्थायी रूप से रोकने की माँग की। तिवारी ने इसे “राजनीतिक ड्रामा” बताते हुए कहा, “जिनके शासन में योजना शुरू हुई और काम अटका, वही अब इसे रोकने की बात कर रहे हैं। यह उनकी नाकामी छिपाने की कोशिश है।”

सड़कों का बुरा हाल, बढ़ा हादसों का खतरा 

योजना के तहत जलवाहिनी और मलनिस्सारण के काम के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं किया गया, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और हादसों का खतरा बढ़ गया है। तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता केवल निवेदन देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और यह सब “प्रसिद्धि की नौटंकी” है।

काँग्रेस का आंदोलन का इशारा  

तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर नागरिकों को और परेशान किया गया, तो काँग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा को अब जनता के सामने जवाब देना होगा। हम चुप नहीं बैठेंगे।”

चंद्रपूर की जनता इस योजना के पूरा होने का इंतजार कर रही है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि क्या यह योजना वाकई शहर की प्यास बुझा पाएगी?