चंद्रपुर : विधानसभा चुनाव के चलते राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस तंत्र पर भी काम का दबाव होने के कारण बीते कुछ माह में रेत तस्करों के अच्छे दिन आ हुए हैं।
चंद्रपुर में देखा जा रहा है कि रेत का अवैध खनन और यातायात जोरों से चल रहा है, रात में तो खेल चल ही रहा है, ऐसे में अब दिन में भी रेत की तस्करी कर प्रशासनिक व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।
नागरिकों में चर्चा है कि राजस्व विभाग की मौन सहमति से दिन-रात रेत तस्करी चल रही है, वर्तमान में चंद्रपुर शहर और जिले में भारी संख्या में अवैध रेत खनन जोरो से चल रहा है। चंद्रपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा रेत की सप्लाई की जा रही है। चंद्रपुर के बिम्बा गेट, पठानपुरा गेट,लखमापुर, दुर्गापुर, पद्मापुर और झटपट नदी पर कई जगहों पर साथ ही मूल,सिंदेवाही,घुघुस में अवैध रूप से खनन कर आधी कीमत पर रेत बेचकर राष्ट्रीय संपदा को लूट रहे हैं, जिससे नागरिकों को रेत के लिए भटकना पड़ रहा है नदी के तल में खुदाई के कारण पानी में बड़े – बड़े गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में नदी और नालों में दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। आम नागरिक वरिष्ठ अधिकारीयों से इस पर ध्यान देने और रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं लेकिन क्या वाकई रेत माफियाओं पर अंकुश लगेगा? या कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जाएगी।