WCL दुर्गापुर OC में मारपीट : करोड़ों का उत्पादन ठप नशे में धूत मैनेजर ने की माइनिंग सरदार की पिटाई : कामगार संगठनों का चक्काजाम, दुर्गापुर खदान बंद

77

Fight in WCL Durgapur OC: Production worth crores halted

चंद्रपुर : WCL दुर्गापुर क्षेत्र में हाल ही में कोयला, भंगार से जुड़े भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई। परंतु क्षेत्रीय महाप्रबंधन और उपक्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात दुर्गापुर ओपनकास्ट खदान में रात करीब 10:30 बजे नशे की हालत में अंडर ग्राउंड मैनेजर जरपला बालकृष्ण ने नशे की हालत में यहां सेकंड शिफ्ट में काम कर रहे माइनिंग सरदार संकल्प कुंभारे की पिटाई कर दी। इसके बाद से लगातार खदान परिसर में हंगामा हो रहा है। इस बीच कोयला कामगारों से जुड़े 5 संगठनों ने इस मारपीट का विरोध जताते हुए पीड़ित कुंभारे के पक्ष में खदान को बंद करा दिया। साथ ही चक्काजाम आंदोलन कर अपनी विविध मांगों को पूरजोर ढंग से उठाने की कोशिश की। बहरहाल इस वारदात से समूचे दुर्गापुर खदान परिसर में खलबली मची हुई है। परंतु खान प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मामले की अनदेखी की जा रही है।

अधिक जानकार के अनुसार बीती रात करीब 10:30 बजे B रिले में कार्यरत अंडरग्राउंड मैनेजर बालकृष्ण जरपाला द्वारा यहां कार्यरत माइनिंग सरदार संकल्प कुंभारे पर हमला कर बुरी तरह से पिटा गया। इससे कुंभारे गंभीर घायल हुए। उसकी आंखों ओर होंठ पर ज़ख्म होकर खून निकलने लगा। वादात के चंद मिनटों में ही खदान परिसर में कामगार संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्त एवं कामगारों की भीड़ इकट्ठा हुई। बढ़ते हुए रोष को देख कर अनहोनी की आशंका से अधिकारी बालकृष्ण भागने की कोशिश कर रहा था। कामगार संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें रोक कर पूछताछ करने लगे। वह घबराहट में अपने वाहन चालक को गाड़ी तेजी से निकालने को कहा उस वक्त एक ओर बड़ी घटना हो सकती थी।

उक्त घटना के संदर्भ में कामगार संगठनों ने हमला करने वाले अधिकारी बालकृष्ण पर सख्त कार्रवाई करते हुवे चंद्रपुर क्षेत्र से दूर तबादला करने की मांग की है।

वारदात की जानकारी मिलते ही दुर्गापुर पुलिस थाने के थानेदार अपने सहयोगियों के साथ खदान परिसर एवं अस्पताल परिसर में पहुंच कर उपस्थित लोगों से पूछताछ की।

आज 15 सितंबर 2024 को HMS यूनियन द्वारा इस घटना के खिलाफ़ पूरे दुर्गापुर खदान को बंद कर दिया। अंडरग्राउंड मैनेजर बालकृष्ण को सस्पेंड करने, उसका आउट ऑफ एरिया ट्रांफर करने, माइनिंग सरदार संकल्प कुंभारे जब तक ठीक नहीं हो जाते तब तक उन्हें ऑन ड्यूटी ट्रीट करने तथा प्रबंधन द्वारा माफिनामा देने की मांग की है। इन सभी मांगों को लेकर 5 कामगार संगठनों ने चक्काजाम कर दिया। इन्मोसा, एससीएसटी ओबीसी काउंसिल भी इसमें शामिल हुए। जब तक फैसला नहीं होगा, तब तक खदान बंद रखने की चेतावनी इन संगठनों ने दी है। अब इस मामले में वेकोलि प्रबंधन क्या कार्रवाई करेगा, इस ओर सभी की निगाहें टिकी है।