चंद्रपुर :- जहां एक ओर चंद्रपुर जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस विभाग के आला अफसर बेहद चिंतित नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में चल रहे अवैध धंधों पर उनके अधिनस्त पुलिस कर्मचारियों की ओर से लगाम कसने के लिए सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की साख पर सवाल उठने लगे है। भद्रावती तहसील के तिरवंजा (मो.) गांव के खेत परिसर में बीते अनेक दिनों से मुर्गा बाजार और जुआ फल-फूल रहा है। स्थानीय पुलिस इस समस्या की ओर अनदेखी कर रहे हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भद्रावती तहसील के तिरवंजा मोकासा में हर रविवार को दोपहर से देर शाम तक खेत खलिहानों में जुआ चल रहा है। वहीं तिरवंजा में स्थित WCL मैदान में हर रविवार को बड़े पैमाने पर मुर्गा बाजार लगाया जा रहा है। इन स्थानों पर बड़ी मात्रा में पैसों के लेन- देन का कारोबार और दांव लगाये जा रहे हैं। दुर्गापुर, पडोली, चंद्रपुर, घुग्गस, वाणी, भद्रावती के शौकिन तथा रईस जो गांव के बाहर से आते हैं, यहां पहुंचकर शराब तथा दावतें उड़ाने लगे हैं। पुलिस कार्रवाई की संभावित गुप्त सूचना इन तक पहुंच जाती है। तुरंत मुर्गा बाजार को हटा दिया जाता है। कार्रवाई से पहले ही लोग फरार हो जाते हैं। इस मसले को पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती से निपटना पड़ेगा। वरना किसी दिन यहां की अवैध गतिविधियों के चलते कोई बड़ी वारदात घटित हो सकती है।