देश में हर दिन महिला अत्याचार की खबर देखने को मिल रही है महिला अत्याचार , बलात्कार जैसी घटना कोलकाता,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश से होते हुए महाराष्ट्र के बदलापुर से नागभीड़,चंद्रपुर के अब तक कितनी ही महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण के मामले लोगों के दिमाग़ से निकले ही नहीं थे कि इसी कड़ी में ब्रम्हपुरी तहसील में भी एक और गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में, एक 16 वर्षीय छात्रा, जो कक्षा 10वीं में पढ़ती है, के साथ उसके ही स्कूल के 50 वर्षीय खेल शिक्षक, जो स्कूल के प्रबंधन से भी जुडा हैं, द्वारा बार-बार अत्याचार किए जाने की खबर सामने आई है।
यह घटना ब्रम्हपुरी तहसील के वैनगंगा नदी के किनारे स्थित एक स्कूल की है। जहां इस खेल शिक्षक ने छात्रा को स्कूल से दूर, ब्रम्हपुरी के एक पुराने और सुनसान वाडे पर ले जाकर उसके साथ अत्याचार किया। यह भी बताया जा रहा है कि यह अत्याचार पिछले दो साल से चल रहा था।
कुछ दिनों पहले, यह मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा के पिता ने दोनों के बीच मोबाइल चैटिंग देखी। इस बात का पता चलते ही पिता ने शिक्षक को धमकाने का प्रयास किया। जिसके कारण शिक्षक ने लगभग एक महीने तक स्कूल आना बंद कर दिया था।हालांकि, शिक्षक ने ये समझकर कि मामला शांत हो गया है, फिर से स्कूल आना शुरू कर दिया और छात्रा के साथ फिर से वही हरकतें शुरू कर दीं। जब यह बात फिर से छात्रा के पिता को पता चली, तो 24 अगस्त को वह स्कूल पहुंचे और शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी।
ऐसी घटनायें न केवल समाज में व्याप्त विकृति को उजागर करती है, बल्कि हमारे शैक्षणिक संस्थानों में नैतिकता के गिरते स्तर को भी दर्शाती है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज में आक्रोश और चिंता का माहौल है। पुलिस और प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।