राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने विभिन्न संस्थाओं के साथ की बातचीत, सरकारी विभागों के प्रमुखों के साथ की बैठक

16

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज वन अकादमी में जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बातचीत की।

जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी., मुख्य वन संरक्षक डाॅ. जीतेंद्र रामगांवकर, वन अकादमी के निदेशक श्रीनिवास रेड्डी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, नगर आयुक्त विपिन पालीवाल, निवासी उप कलेक्टर संजय पवार, उपविभागीय अधिकारी संजय पवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण गाडेगोणे, महावितरण के अधीक्षण अभियंता संध्या चिवंडे, परियोजना अधिकारी विकास राचेलवार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, जिले की कुल आबादी का 17 फीसदी आदिवासी है जिले में एक मात्र एकलव्य आवासीय विद्यालय है। इसलिए एक और एकलव्य विद्यालय बनाया जाना चाहिए। जिले में वनाधिकार वितरण बहुत अच्छा है। चूँकि जिले में बड़ी मात्रा में बाँस है, इसलिए बाँस के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। साथ ही प्रशासन को मनरेगा के माध्यम से जिले को आदर्श बनाने पर जोर देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने की जरूरत है। पुलिस विभाग को छात्रों को पॉक्सो एक्ट, यौन उत्पीड़न, गुड टच और बैड टच आदि के बारे में जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने जिले में सरकारी और निजी बिजली परियोजनाओं की संख्या, पूरी क्षमता से चल रही हैं या नहीं, स्कूलों, आंगनवाड़ियों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी और विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी द्वारा दिया गया प्रस्तुतीकरण: 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्यपाल को जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, औद्योगिक एवं अन्य जानकारी प्रस्तुत करते हुए जिले में चल रही महत्वकांक्षी योजनाओं, उद्योगों, कृषि, पर्यटन से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। इनमें जलजीवन मिशन, स्कूल आंगनवाड़ियों की स्थिति, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, वन अधिकार आदि परियोजनाएं

शामिल हैं। कैंसर केयर अस्पताल, नए सरकारी मेडिकल कॉलेज भवन, बॉटनिकल गार्डन, बांस अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र, सहित जिले में पट्टे और प्रमुख परियोजनाएं। एन.डी.टी विश्वविद्यालय, चंद्रपुर फ्लाइंग क्लब आदि के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी।

विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बातचीत : 

राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने जिले के उद्योग प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों, कलाकारों, पर्यावरण विशेषज्ञों, सरकारी और निजी कॉलेजों के प्राचार्यों, प्रसिद्ध खिलाड़ियों, प्रगतिशील आदिवासी किसानों, पत्रकारों से बातचीत की।

इस अवसर पर उनके समक्ष जिले में चल रहे और भविष्य में आवश्यक विकास कार्य, औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, उद्योगों की समस्याएं, पर्यटन विकास के लिए सुविधाओं का विकास जैसे विषय प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री. राधाकृष्णन ने चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन साथ ही उद्योग में वास्तव में किस तरह के रोजगार सृजन की आवश्यकता है के बारे में जानकारी ली। साथ ही नई शिक्षा नीति के बारे में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने, जिले में खिलाड़ियों के लिए विशेष खेल चिकित्सक नियुक्त करने, योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को उत्कृष्ट पोषण और प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए।

इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं, जन-प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।