चंद्रपुर, 26 अगस्त 2025: आष्टी-मुलचेरा मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। मृतक की पहचान लवकुश गोरडवार (31 वर्ष, निवासी घोसरी, नांदगांव) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अक्षय वाकुडकर (27 वर्ष, निवासी नांदगांव, घोसरी) और शुभम वाकुडकर (30 वर्ष, निवासी गोडाला, तहसील मुल, जिला चंद्रपुर) शामिल हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक (क्रमांक MH/34/BW/4909) पर सवार होकर मुलचेरा से आष्टी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक का नियंत्रण चालक से छूट गया, जिसके चलते यह भीषण हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आष्टी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर मृतक के शव को और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आष्टी के ग्रामीण अस्पताल भेजा।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए चंद्रपुर के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले की जांच आष्टी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विशाल काळे के मार्गदर्शन में की जा रही है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का एक और दुखद उदाहरण है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।










