Dead body found in Jhatpat river near Mahakali cemetery, police started investigation
चंद्रपुर: शहर के महाकाली कब्रिस्तान के समीप झटपट नदी पर बनी नई पुलिया के नीचे गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब कुछ स्थानीय लोगों को पानी में एक शव तैरता दिखाई दिया। आनन-फानन में इसकी सूचना शहर पुलिस थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। शव की तलाशी लेने पर मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान शामराव मारुति सेंडे, अष्टभुजा वार्ड के निवासी, के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव नदी में पुलिया के नीचे अटका हुआ था, जिसे देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सार्वजनिक रुग्णालय चंद्रपुर भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका अक्सर सुनसान रहता है, जिसके चलते असामाजिक तत्वों की गतिविधियां यहां देखी जाती हैं।
मृतक शामराव के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है, और वे गहरे सदमे में हैं। पुलिस लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। मामले की गहन जांच जारी है, और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।