चंदनखेडा में रेत माफिया की गुंडागर्दी: शक के चलते युवक को पीटा, लोहे की रॉड से हमला

32

 

भद्रावती, 23 जून 2025: तालुका के चंदनखेडा गांव में रविवार शाम साढ़े सात बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां रेत के अवैध कारोबार की शिकायत शासकीय अधिकारी से करने के शक में 34 वर्षीय युवक अनिल गायकवाड को बेरहमी से मारपीट का शिकार होना पड़ा। हमलावरों ने लोहे की रॉड और लात-घूसों से अनिल पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल गायकवाड गांव के एक पान ठेले के पास बैठा था, तभी गांव के ही मारुती गायकवाड, गजू रणदिवे और रामू गायकवाड ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अनिल को रेत के अवैध कारोबार की शिकायत करने का शक जताते हुए पहले लात-घूसों से पीटा और फिर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार किए। इस हमले में अनिल बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल चंद्रपूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही भद्रावती पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अनिल गायकवाड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों को शक था कि अनिल ने रेत के अवैध कारोबार की जानकारी शासकीय अधिकारियों को दी थी, जिसके चलते उन्होंने यह कायराना हरकत की। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदनखेडा और आसपास के इलाकों में रेत का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकियां मिलना आम बात है। इस घटना ने एक बार फिर रेत माफिया की गुंडागर्दी को उजागर किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

भद्रावती पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।” इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग अब प्रशासन से रेत माफिया के खिलाफ ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।