आम आदमी के लिए सांसद धनोरकर द्वारा की गई मांग को वित्त मंत्री ने किया पूरा..

117

 

बजट 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। हालांकि, विभिन्न घोषणाओं और वादों से भरे इस बजट ने कुछ राहत भी प्रदान की है। सांसद प्रतिभा धानोरकर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से करदाताओं को राहत देने का अनुरोध किया था। वित्त मंत्री ने इस मांग पर ध्यान दिया है और करदाताओं को राहत प्रदान की है।

देश की पूरी अर्थव्यवस्था सरकार को मिलने वाले विभिन्न करों पर चलती है। चूंकि आम नागरिकों की हिस्सेदारी बड़ी है, इसलिए सांसद प्रतिभा धानोरकर ने 30 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र भेजकर आम नागरिकों को 10 लाख रुपये तक की आयकर छूट देने की मांग की थी। इस मांग में मंत्री को भेजे पत्र में कहा गया कि यदि आम लोगों की 10 लाख रुपये तक की आय को कर से मुक्त कर दिया जाए तो आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज पेश बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को आयकर से मुक्त करके सांसद धानोरकर की मांग पूरी कर दी गई है। सांसद प्रतिभा धानोरकर ने इसके लिए सभी नागरिकों की ओर से वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है।